Tue. Jun 25th, 2024
Valentine Day Quotes in HindiValentine Day Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Valentine Day Quotes in Hindi की बात कर रहे है। Valentine Day हर साल 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है। इसकी शुरूआत रोम के एक राजा क्लॉडियस के समय में हुई थी। कहा जाता है कि उस वक्त रोम में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था। उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने की शुरूआत हुई।

Valentine Day किसी भी प्रेमी-जोड़े के लिए बेहद ही खास दिन होता है। Valentine Day उनके लिए भी बहुत खास होता है जो अपने प्यार का इज़हार करना चाहते है। ऐसे कई couples होते हैं जो अपने प्यार का इज़हार कुछ रोमांटिक और हसीन तरीके से करते हैं। व कुछ लोग Message और Quotes भेजकर भी करते है । अगर आप भी वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने पार्टनर को रोमांटिक संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा Valentine Day Quotes लेकर आए हैं।

Valentine Day के दिन को लोग अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते है। यह दिन प्यार करनेवालों के लिए खास होता है जब वह अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करना चाहते है। 14 फरवरी को couples अपने पार्टनर के साथ celibate करते है। यह दिन इस मायने में भी खास होता कि जब couples अपने पार्टनर को यह जताते है कि उनका प्यार आखिर क्यों अपने पार्टनर के लिए खास है।

वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर लव (Valentine Day Quotes for Love)

Best Valentine Day Quotes in Hindi

अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!

Happy Valentine’s Day 2024 Hindi Shayari

अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day!

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

Valentine Day Quotes 2024 in Hindi

एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine!

Valentine Day Shayari for Wife in Hindi

बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी,ख़्वाहिशों की
पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम!

Happy Valentine’s Day!

Valentine Day Quotes for Boyfriend in Hindi

Read Also- Happy Kiss Day Wishes, Quotes, WhatsApp Status in Hindi

Read Also- Best Funny Friendship Shayari in Hindi

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है !
Love You My Dear Valentine!

Happy Valentine Day Hindi Wishes Images

मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
Happy Valentine’s Day!

वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड (Valentine Day Quotes for Girlfriend)

Valentine Day Quotes for Girlfriend

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Happy Valentine’s Day!

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना

Valentine Day Quotes for Wife in Hindi

तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है!
Happy Valentine’s Day!

valentine day quotes for husband in Hindi

Love You My Dear Valentine!

मेरा दिल जब बहुत जोरो से धड़कता हैं
तब मुझे तुम्हारे आस-पास होने का जवाब
अपने आप मिल जाता है।
Happy Valentines Day My Love!

यह जिन्दगी चल तो रही थी, पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया
तेरे ख्वाबों के साथ ही हमने-तुमने जीना शुरू किया

वो पल बेहद खूबसूरत होता है, जब आप होते हैं साथ
करते हैं ये कामना कि आपके साथ हो हमारे दिन की शुरुआत

Valentine Day Quotes for Boyfriend( वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर Boyfriend)

valentine's day quotes for my love in hindi

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार

लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है

Valentine Day Quotes

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें

Valentine Day Quotes in Hindi


ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

Happy Valentines Day

महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो

Valentine Day Quotes for Love Hindi

प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता ?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *