Tue. Jun 25th, 2024

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Reality Life Quotes in हिंदी के सम्बन्ध में बात करेंगे । इस पोस्ट में हमने जीवन के वास्तविक सत्य को संगठित करते हुए। Reality Life Quotes In Hindi से कुछ महत्वपूर्ण Quotes आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहे है । जिसे आप अपने चाहने वालो और अपने मित्रो के साथ शेयर कर सकते है। Deep Reality of Life Quotes in Hindi को किसी सामने वाले इन्शान को अपने अंदर की अनुभूति (feeling)दर्शाने का सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता हैं।

जीवन के रास्ते पर आपको अकेले ही चलना होगा, ना कोई परिवार ना कोई दोस्त, बस आप और आपकी हिम्मत

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

पैसों से कभी बड़प्पन नहीं आता, बड़प्पन आता है तो बस अच्छे विचार मात्र से

लोगों से ज्यादा वफादार होती हैं यादें
क्योंकि लोग चले जाते हैं लेकिन
उनकी यादें हमेशा रहती हैं..!

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

जिस चीज को आप चाहते हैं, उसमें असफल होना, जिस चीज को आप नहीं चाहते उसमें सफल होने से बेहतर है। ~ जॉर्ज बर्न्स

अगर आप गलत हैं तो माफी मांग ले, अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती हैl

जो सभी का मित्र होता है, वो किसी का मित्र नहीं होता। ~अरस्तू

घमंड की सबसे खास बात ये है कि, ये आपको कभी महसूस नहीं होने देगा कि आप गलत हो

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

Read Also- Good Morning Quotes in Hindi

Read Also- God Quotes in Hindi 

Read Also- Bhagavad Gita Quotes in Hindi 

Read Also- Love Quotes in Hindi 

जीवन लंबा होने के बताएं महान होना चाहिए। ~डॉ. बीआर अंबेडकर

रिश्तों के बाजार में कुछ इस तरह रिश्तों को सजाया जाता है, ऊपर से तो अच्छा दिखाया जाता है, अंदर ना जाने क्या मिलाया जाता है

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।

जीवन की लंबाई नहीं गहराई मायने रखती है। ~राल्फ वाल्डो इमर्सन

माना कि जो हम चाहते है वो आसानी से नहीं मिलता, पर ये भी तो सच है, हम वो चाहते ही नहीं है जो आसानी से मिलता हो

जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है l

बिना रुके, एक लक्ष्य का पालन करना: यही सफलता का रहस्य है।” ~अन्ना पावलोवा

व्यक्ति नहीं उसका वक्त बोला करता है, वक्त जब ख़राब हो तो व्यक्ति कितना ही बोल ले, कोई नहीं सुनता

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

मैंने सफलता के बारे में कभी सपना नहीं देखा। मैंने इसके लिए काम किया। ~एस्टी लउडार

दुनिया को सफाई देने में वक्त ना लगाए, अपने काम में सफाई लाए, दुनिया तो खुद आपकी बात करेगी

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।

मेहनत खामोशी से करो, तुम्हारी सफलता तुम्हारा शोर हो।” ~फ्रैंक

सूर्योदय और सूर्यास्त से सीखिए कि कुछ स्थाई नहीं है, इसलिए जितना हो सके मुस्कुराते हुए इस जीवन को जिए

एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।

सफलता का सूत्र: जल्दी उठो, कड़ी मेहनत करो।” ~जे पॉल गेट्टी

जिंदगी एक आईने के भांति है, इस पर मुस्कान तभी होगी जब आप मुस्कुराएंगे

लाइफ में कठिनाइयों का आना पार्ट ऑफ लाइफ है और उनसे हंसकर बहार आना आर्ट ऑफ लाइफ है।

मनुष्य कर्म से महान होता है, जन्म से नहीं। ~आचार्य चाणक्य

हमेशा यह याद रखें हमारी ख्वाहिशों को पूरा करने का दायित्व हमारा ही होता है किसी और का नहीं।

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

अगर अपनी लाइफ में सुकून पाना चाहते हो तो लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो।

बुद्धिमान वो नहीं है जो स्कूल में अव्वल आते है, बुद्धिमान तो वो हैं जो जीवन की परीक्षा में अव्वल आते है

जिससे प्यार करो और
उसे पा लिया जाए तो
इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी
उसी से प्यार करो तो
इसे मोहब्बत कहते है।

लाइफ में हर मौके का फायदा उठाओं लेकिन याद रखना किसी की मजबूरी का नही।

मिलता तो बहुत है हमे जिंदगी में, बस हम गिनती उसी की करते हैं जो हासिल नहीं है

तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।

लाइफ में एक बाद हमेशा याद रखना, जहां संघर्ष नही होता है वहां कामयाबी भी नही होती है।

आप दुनिया में जो बदलाव देखना चाहते हैं, वह बदलाव आप ही बनिए।” – महात्मा गांधी

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बता रहा है, उन्हें कैसे बताऊं कि ये तो कुछ काम अधूरे है, वरना जीना तो मुझे भी आता है

एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।

बेशक अकेले रह लीजिए लेकिन उनके साथ मत रहिए जो आपको महत्व नही देते है।

बड़ा काम करने का एकमात्र रास्ता है, वह है आपके काम से प्यार करना।” – स्टीव जॉब्स

जिंदगी की किताब के पन्ने बहुत नायब हैं, कुछ को खोलो तो मंद खुश्बू आती है, तो कुछ को पलटने का मन ही नहीं करता

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नही होती है और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नही होती है।

जीवन में महानता का सबसे बड़ा शौक नहीं यह होता है कि हम कभी नहीं गिरते, बल्कि हम हर बार गिरकर उठते हैं।” – नेल्सन मंडेला

हम किसी के लिए उतना भी जरूरी नहीं होते, जितना हम कभी कभी खुद को मान लेते है

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।

लाइफ में जितने भी लोग कामयाब हुए है उन्होंने असफलता का सामना जरूर किया है।

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के उपयोग कर सकते हो।” – नेल्सन मंडेला

अगर आप गलत हैं, तो माफी मांग ले, अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें

अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।

मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है।

अपनी पीठ की मजबूती को बढ़ाए, शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते है

मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकदर में लिखा ही नहीं।

कदर करना सीख लो क्योंकि ना ही लाइफ वापिस आती है और ना ही लोग।

किसी इंसान के आज को देख के उसके कल का मजाक ना उड़ाओ, समय की ताकत कुछ इस कदर है कि कोयले को वो हीरा बना देता है

हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो,
क्योंकि नसीब उनका भी होता है,
जिनके हाथ नहीं होते।

प्रेम तो सिर्फ एक तरफा ही होता है, दो तरफा तो सिर्फ व्यापार होता है।

शीशा और रिश्ता दोनों ही नाजुक बहुत है, शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है,
खुली आँखो में वही सपना होता है।

जिम्मेदारियां मजबुर कर देती है अपना घर छोड़ने को वरना कौन अपनी गली में जीना नही चाहेगा।

लोग अगर पूछते हैं कि तुम क्या काम करते हो, तो ये आपको मिलने वाली इज्जत का हिसाब लगाने का तरीका है

जिंदगी खेलती उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सब के एक से है,
लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।

जो लोग चादर से ज्यादा अपने पैर फैलाते है, एक दिन उनकी हाथ फैलाने की नौबत आ जाती है।

सब्र कोई कमजोरी नही होती है, ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती।

कभी-कभी हारना जीतने से भी बेहतर हो सकता है क्योंकि वह हमें नई संभावनाओं की ओर ले जाता है

हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं हैं तो अफसोस मत कीजिए,
दुनिया में कई लोगों के पास तो पाँव ही नहीं है।

सबके सामने की गई आलोचना अपमान में बदल जाती है और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है।

बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है!

जितना आप खुद पर मजबूत विश्वास रखेंगे उतना ही आप असाधारण कार्य कर सकेंगे

कभी हारने का इरादा हो तो,
उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।

जब परिस्थितियां विपरित होती है तब आदमी का प्रभाव और पैसा नही, स्वभाव और सम्बंध काम आते है।

पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं।

हर किसी के लिए उपलब्ध मत रहो, क्योंकि जो चीज आसानी से उपलब्ध रहती है, उसकी कोई कद्र नही करता है।

हमारा हर सपना पूरा हो सकता है, यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत और लगन हो।

अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

माना कि दुःख बहुत ज्यादा सताता है लेकिन यही तो सुख का महत्व बताता है।

यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती।

अपने रिश्तो की और पैसों की कदर एक समान करें,
क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना आसान है।

खूबसूरती हर चीज में होती है लेकिन हर कोई उसे देख नही पाता है।

दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं, बस सही वक्त पर कबूल होती हैं।

जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।

जब लोग आपका विरोध करने लगे तो समझ लेना कि आपने रास्ता सही चुना है।

दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है, खुद की नजरों में अच्छा बने

जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।

शरीर की खूबसूरती एक भ्रम है, सबसे खूबसूरत आपकी वाणी है, यह चाहे तो दिल जीत ले और चाहे तो दिल चीर दे।

कुदरत ने हमें हीरा बनाया है, बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा।
जिद चाहिए जीतने के लिए,
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है।

लाइफ का सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास का होता है, जो जमीन में नही दिल में उगता है।

अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता।

जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।

खूबसूरती दिल और जमीर में होनी चाहिए, लोग बेवजह शक्ल और कपड़ों में ढूंढ़ते है।

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,
की दोस्ती दिल पर सवार हो जाये,
हम कहते है की दोस्ती इतनी करो,
की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है जब अपने साथ अपने लोग खड़े हो जाते है।

किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।

अगर आपको ये Post Reality Quotes in Hindi अच्छी लगी है, तो इसे आप अपने दोस्तों और चाहने वालो को FacebookPinterest, Instagram or Twitter पर शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें अब सब हिंदी में.com(absabhindime.com) के साथ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *