Tue. Jun 25th, 2024
Love Quotes in HindiLove Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Love Quotes in Hindi की बात कर रहे है. प्यार का इजहार करने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ स्पेशल करना चाहता है। अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो और प्यार का इज़हार करना चाहते है। तो Love Quotes प्यार का इज़हार करने के लिए यह आपकी मदद करेंगे। और Love Quotes in Hindi की मदद से आप अपने प्यार को इम्प्रेस कर सकते है.

आइए जानते हैं कुछ लव कोट्स, जो आप अपने पार्टनर को भेज कर प्यार का इजहार कर सकते हैं। ये लव कोट्स आपको प्रेम के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। आप इन्हें पढ़ने के बाद अपने प्रेमी के साथ share कर सकते हैं जिससे आपके बीच का प्रेम और भी गहरा हो सके।


Heart Touching Love Quotes in Hindi | दिल को छू लेने वाले Love Quotes हिंदी में

तम्मना हो मिलने की तो
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !
Love You Dear !

Heart Touching Love Quotes in Hindi

तुमसे मिलकर बात करके जो खुशी होती है
वह खुशी आज तक किसी से
मुझे नसीब नहीं हुई..!!

तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है!

Hindi Quotes for Love

प्यार और दोस्ती उनसे करनी चाहिये जो निभाना जाने,
गुस्सा उससे करना चाहिये जो मानना जानता हो,
और नफरत उससे करनी चाहिये जो भुलाना जानता हो।

पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है..!!

Love Quotes in Hindi Shayari

काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता.

Love Quotes in Hindi for BF

ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !

दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस..!!

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे!

“अपनी ही उलझनों में क्यों परेशान हो तुम,
किसी ने कहा नहीं तुम्हें की मेरी जान हो तुम।”

Love Quotes in Hindi for Friendship

Read also- Valentine Day Quotes in Hindi 

Read also- Happy Kiss Day Wishes, Quotes

Read also- Happy Chocolate Day Quotes in Hindi

Read also- Best Funny Friendship Shayari in Hindi

Read also- God Quotes in Hindi


Love Quotes in Hindi for Friendship

अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है !
Miss You Dear !

Love Quotes in Hindi for GF

मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूं..!!

सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

अगर कोई इंसान नाराज़ हो जाये और वही इंसान आपसे मिलने आये
तो उसे कभी खोना मत, क्योंकि वो इंसान आपसे बहुत प्यार करता है।

क्या तुम्हें पता है,
मैं इस सवाल में जो दूसरा लफ्ज़ है
उससे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूँ !!

मोहब्बत कितनी रंगीन है,
किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है,
किसी से कर के देखिए।

Love Quotes in Hindi for Husband

Romantic Love Quotes in Hindi

मेरे दिल की धड़कन तुम्हारे बिना अधूरी है,
क्योंकि तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा हो।
मुझे तुमसे प्यार है मेरी जान।

खूबसूरत चेहरे दुनिया में एक से बढ़कर एक हैं
लेकिन बात जब खूबसूरत दिल की आती है
तो इंसान दिल जीत लेता है..!!

Love Quotes in Hindi for Wife

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.

जो इंसान आपसे प्यार करता हो,
और वह अचानक उदास हो जाये,
तो इस बात की आपको फ़िक्र होनी चाहिये।

“हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है !
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी !!”

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

हर लम्हे में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं,
जी लो तो जिंदगी है।

Love Quotes in Hindi Shayari

तुम मेरे भीतर की खुशी हो,
और तुम्हारे साथ हर पल अमूल्य है।
मुझे तुमसे प्यार है मेरी जान।

तेरे होने से ही मेरी जिंदगी में बहार है
टाइमपास की इस दुनिया में
एक तू ही मेरा सच्चा प्यार है..!!

Love Quotes in Hindi

उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.

ज़िन्दगी में किसी का पहला प्यार बनना बड़ी बात नही है,
बड़ी बात तो किसी का आखरी प्यार बनने से होती है।

मोहब्बत दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है जिसे
न देखा जा सकता है, न ही छुआ जा सकता है !
बल्कि इसे सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता है !!

ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे…

Romantic Love Quotes in Hindi

Hindi Quotes for Love

मैं तुम्हारे प्यार में खुद को खो देता हूं,
और वह खोई हुई जगह मुझे पूर्ण बनाती है।
मेरे जीवन मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

प्यार वही सच्चा होता है
जिसमें प्यार को चाहने की
कोई हद न हो..!!

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.

True Love Quotes in Hindi

दुनिया में रहने की दो सबसे सबसे अच्छी जगह है !
एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में !!

यह मोहब्बत का तीर है,
जिगर के पार हो जाता है,
पता भी नही चलता, न जाने
कब प्यार हो जाता है।

तुमसे प्यार करना मेरे लिए एक एहसास है,
और जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, मेरा दिल तेजी से धड़कता है।
मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मेरे सपनों की रानी।

लव कोट्स इन हिंदी

Love Quotes in Hindi for GF

दूर होकर भी दूर नहीं होते वो लोग
जो हर पल बस एक
दूसरे को ही महसूस करते हैं..!!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है.

इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना !
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !!

ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा।

तुम मेरे जीवन के सितारों के बीच चमकते हो,
और तुम दुनिया में मेरे लिए सबसे कीमती हो।
मुझे तुमसे प्यार है मेरी जान।

मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो
छूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो..!!

आखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते है..
आप दिखे या न दिखे फिर भी,
हम आपका दीदार करते है.

हिंदी लव कोट्स

Love Quotes in Hindi for BF

उसे भूलना मेरे बसमे नहीं !
और उसे पाना किस्मत में नहीं !!

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।

आपकी मुस्कान मेरी दुनिया है,
और सपने आपकी आँखों को सजाते हैं।
मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मेरे जीवन की रानी।

इससे ज्यादा इश्क का सबूत और क्या दूं साहब
मैंने उसके जिस्म को नहीं उसकी रूह को चुना है..!!

लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है !
वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते हैं !!

Hindi Love Quotes

True Love Quotes in Hindi

दुख की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा…

तुम मेरे दिल की धड़कन हो,
और तुम्हारे बिना जीना मेरे लिए असंभव है।
मुझे तुमसे प्यार है मेरी जान।

उठती नहीं नजर किसी और की तरफ
आपकी मोहब्बत मुझे बहुत प्यारी है..!!

“तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ ही सुना करते थे हम !”

इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,
अगर वो आप से सच में प्यार करता है,
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो,
नाराजगी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नहीं।

जब तुम मेरे साथ हो तो
मुझे दुनिया में किसी चीज़ का डर नहीं होता।
तुमसे प्यार करना मेरे जीवन का सच्चा आनंद है।

यह प्रेम ही है जिसने हमें जोड़ा हुआ है
वरना हालातों ने बहुत कोशिशें की
तुमसे दूर करने की..!!

खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है.

इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा !
जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें !!

Love Quotes in Hindi for Husband

जब जब किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया।

तुम्हारी मुस्कान मेरी रोशनी है,
तुम्हारी बाहें मेरी दुनिया हैं।
तुमसे प्यार करने से मुझे दुनिया की हर ख़ुशी मिलती है।

जब मैं रोऊँ तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना हो तो बस
सीने से लगा देना..!!
Husband wife love quotes in hindi

क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले,
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले.

सच्ची मोहब्बत का मिलना एक वरदान है
और जिसके पास यह है
वह सबसे बड़ा धनवान है..!!

लव कोट्स इन हिंदी

मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं !
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये बहुत ज़रूरी है !!

सब तुझे चाहते होंगे
तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूं
तेरा साथ देने के लिए।

तेरी आँखों में खोया हूँ मैं,
तेरी बाहों में बसता हूँ मैं।
मेरे जीवन का उद्देश्य आपके प्यार में जीना है।

धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई.

दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई,
खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई,
यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं,
जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई.

दिल को तेरी ही तमन्ना,
दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये,
हम करेंगे इंतजार.

Love Quotes in Hindi for Wife

चाहे जितना भी टाइम लग जाए
पर मुझे इस जिंदगी में सिर्फ तू ही चाहिए..!!

आपके साथ हर पल जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है।
तुमसे प्यार करने ने मुझे जीवन का सही अर्थ दिया है।

हम दोनो को कोई भी बीमारी नही है,
फिर भी तू मेरी और मैं तेरी दवा हूं..

“फरियाद कर रही हैं तरसी हुई निगाँहे !
किसी को देखे हुए अरसा हो गया !!”

किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।

तेरी हंसी ही मेरी जिंदगी है,
तेरी खुशी में ही मेरी खुशी है।
तुमसे प्यार करने से मुझे जीवन का सच्चा आनंद मिला है।

हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,
दिवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.

बड़ी महंगी दौलत हो तुम मेरी और
इसे उम्र भर संभाल कर
रखना चाहता हूं मैं..!!

हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.

मेरी कोई उम्र नहीं,कोई सीमा नहीं
और मैं कभी मरता भी नहीं !
जनाब मुझे इश्क़ कहते है !!”

मोहब्बत समेट लेती है..
जमाने भर के रंज औ गम..
सुना है सनम अच्छा हो तो
कांटे भी नही चुभते।

तुम्हारे साथ हर दिन एक नई कहानी है,
जिसमें हमने अपनी प्रेम कहानी लिखी है।
मेरे पति मैं तुमसे प्यार करती हूं!

अगर आपको ये Post Love Quotes in हिंदी अच्छी लगी है, तो इसे आप अपने दोस्तों और चाहने वालो को Facebook, Pinterest, Instagram or Twitter पर शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें अब सब हिंदी में.com(absabhindime.com) के साथ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *