Tue. Jun 25th, 2024
Kiss Day Quotes in Hindi

Valentine Week के आखरी दिन Kiss Day 13 February को मनाया जाता है। इस दिन दो प्यार करने वाले couples अपने पार्टनर संग जश्न मनाते हैं। और एक दूसरे को किश करके अपने प्यार को जाहिर करते हैं। वैलेंटाइन Day से ठीक एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है.

Valentine Week की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। पहले दिन रोज़ डे, दूसरे दिन प्रपोज़ डे की तरह सातवें दिन Kiss Day मनाया जाता है। अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए कपल्स इसे बड़े ही खास अंदाज में मानते हैं।

Kiss Day के स्पेशल मौके परआप भी इन खूबसूरत Kiss Day Wishes और Kiss Day Quotes के जरिए अपने पार्टनर को किस डे की Wishes दे सकते हैं.

इस पोस्ट में हम Kiss Day विशेष इन हिंदी में आपके लिए परस्तुत कर रहे है । जो निचे दिए गए है। उम्मीद है Happy Kiss Day Wishes, Quotes, WhatsApp Status in Hind पर ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। और ese अप्पने दोस्तों संग Facebook, Instagram और WhatsApp पर जरूर share करे

Kiss Day Kab Hai 2024? वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को Kiss Day मनाया जाता है.

किस डे कोट्स फॉर लव (Kiss Day Quotes For Love)

ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस.
Happy Kiss Day!

Kiss Day Quotes in Hindi

Kiss Day Status in Hindi

उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।

Best Kiss Day Quotes in Hindi

Kiss Day Quotes in Hindi

मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!
Happy Kiss Day !

Kiss Day Quotes in Hindi-2

जब आती है याद तुम्हारी ,
तो कर के आंखें बंद
तुम्हे miss कर लेते हैं
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!
Happy Kiss Day Love !

किस डे कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड (Kiss Day Quotes For Girlfriend)

हर रोज़ तुझे Pyaar करूं
हर रोज़ तुझे Yaad करूं
हर रोज़ तुझे Miss करूं
और आज के दिन में तुझे Kiss करूं!
Happy Kiss Day Dear!

Kiss Day Quotes in Hindi-3

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।

Kiss Day Quotes in Hindi-9

Read Also- Valentine Day Quotes in Hindi

Read Also- Best Funny Friendship Shayari in Hindi

किस डे कोट्स फॉर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Kiss Day Quotes For Long Distance Relationship)

प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो
अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो
चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो
रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो!
Happy Kiss Day Love !

Kiss Day Quotes in Hindi-4

Kiss Day Images Hindi

मेरे इश्क का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है।
चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है।

Kiss Day Quotes in Hindi-5

Kiss Day Images Quotes

प्यार का मौसम है, थोड़ा इश्क ही कर लो।
अगर है मोहब्बत, तो बाहों में भर लो।
चलो मेरे संग, सपनों की दुनिया घूम लो।
रोज हम चूमा करते हैं, आज तुम किस कर लो।

Kiss Day Quotes in Hindi-6

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।

Kiss Day Quotes in Hindi-7

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *